सहकारी गन्ना विकास समितियाँ
प्रस्तावना
गन्ना कृषकों को चीनी मिलों के शोषण से बचाने के उददेश्य से गन्ना समितियों की स्थापना की गई. सहकारी गन्ना समितियाँ सहकारी अधिनियम के अन्तर्गत निबन्धित की जाती हैं जिसके सन्दर्भ में निबन्धक के अधिकार गन्ना आयुक्त के पास है | उत्तराखण्ड मे 14 सहकारी गन्ना विकास समितियाँ एवं एक चीनी मिल समिति अस्तित्व मे है |
सदस्यता
गन्ना समिति क्षेत्र का कोई भी गन्ना उत्पादक कृषक जिसके अपने नाम भूमि हो गन्ना समिति का स्थायी सदस्य बन सकता है | किन्तु जिनके पास वन, रेलवे, डाम आदि की पट्टे की जमीन होती है उन्हे आपूर्ति सदस्य बनाया जाता है | तथा ऐसे कृषको को मात्र गन्ना आपूर्ति की सुविधा प्राप्त होती है | स्थायी सदस्यता हेतु २१ रु० सदस्यता शुल्क एवं २०० रु० शेयर राशि ली जाती है |
बोर्ड का गठन
गन्ना समिति के सुरक्षित क्षेत्र से अधिकतम १०० सदस्यों के क्षेत्र के ग्रामों पर एक डेलीगेट का चुनाव होता है | ये डेलीगेट डायरेक्टरों का चुनाव करते है एवं डारेक्टर अपने मध्य से अध्यक्ष चुनते है | गन्ना समिति का सचिव, बोर्ड का सदस्य सचिव होता है एवं गन्ना समिति की समस्त गतिविधियों के लिये वही उत्तरदायी होता है | प्रत्येक सहकारी समिति में डायरेक्टरों की संख्या उसकी उपविधि में निर्धारित संख्या के अनुसार होती है
उददेश्य
- गन्ने की उपज में वृद्धि हेतु केन्द्र/राज्य सरकार एवं उच्च स्तर से बनाई गई योजनाओं का क्रियान्वयन कराना.
- सदस्यों के गन्ने की उपज का लाभ जनक मूल्य पर क्रय/विक्रय कराना तथा शीघ्र चीनी मिल को पूर्ति कराने का प्रबन्ध करना एवं तुरन्त उसका मूल्य भुगतान सुनिश्चित करना.
- सदस्यों के हितों की रक्षा करना.
- गन्ने के उत्तम बीज, खाद तथा उर्वरक, कीट नाशक रसायन कृषि यंत्र आदि कृषि निवेशों को सदस्यों को ऋण में उपलब्ध कराना.
- उक्त उददेश्यो की पूर्ति हेतु पूँजी का प्रबन्ध करना.
- ऐसे अन्य कार्य जो उपर्युक्त उददेश्यो के प्रसंग मे हो और उनकी पूर्ति करने मे सहायक हो
वित्तीय श्रोत
- अंश पूंजी
- निक्षेप तथा ऋण
- अंशदान, अनुदान एवं सरकारी सहायता
- रक्षित निधि तथा लाभ द्वारा बनी निधियाँ
- जुर्माना तथा प्रवेश शुल्क
सूची
- सहकारी गन्ना विकास समिति – खटीमा ऊधम सिंह नगर 05943-253577
- सहकारी गन्ना विकास समिति – सितारगंज ऊधम सिंह नगर 05948-254104
- सहकारी गन्ना विकास समिति – किच्छा ऊधम सिंह नगर 05944-264409
- सहकारी गन्ना विकास समिति – पन्तनगर ऊधम सिंह नगर 05944-230514
- सहकारी गन्ना विकास समिति – गदरपुर ऊधम सिंह नगर 05949-271205
- सहकारी गन्ना विकास समिति – बाजपुर ऊधम सिंह नगर 05949-281046
- सहकारी गन्ना विकास समिति – काशीपुर ऊधम सिंह नगर 05947-275359
- चीनी मिल समिति – नादेही ऊधम सिंह नगर 05947-222037
- सहकारी गन्ना विकास समिति – हल्द्वानी नैनीताल 05946-220013
- सहकारी गन्ना विकास समिति – ज्वालापुर हरिद्वार 01334-252596
- सहकारी गन्ना विकास समिति – इकबालपुर हरिद्वार 01332-272329
- सहकारी गन्ना विकास समिति – लक्सर हरिद्वार 01332-254684
- सहकारी गन्ना विकास समिति- लिब्बरहेडी हरिद्वार 01332-229193
- सहकारी गन्ना विकास समिति – डोईबाला देहरादून 0135-2695224
- सहकारी गन्ना विकास समिति – देहरादून देहरादून 0135-2654324