- भूमि की उर्वरा शाक्ति मे व्रद्धि हेतु रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग को जैव उर्वरकों / कम्पोस्ट से प्रतिस्थापित करना.
- पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने हेतु कीटनाशी रसायनों के स्थान पर जैव नियंत्रण को अपनाना.
- कृषको को उन्नतशील गन्ना प्रजातियों एवं शीघ्र पकने वाली गन्ना प्रजातियों से कृषकों को अवगत कराना.
- कृषकों को विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्राप्त अनुदान की प्राप्ति सुनिश्चित करना.
- गन्ना क्रय केन्द्र तक अथवा मिल गेट तक सुगमता से गन्ना आपूर्ति करने हेतु सम्पर्क मार्गो का निर्माण करना.
- पेडी गन्ना फसल को कीटो से बचाना एवं इसके प्रति हेक्टे० उत्पादन में वृद्धि हेतु प्रयास किया जाना.
- गन्ना न बोने वाले कृषकों को गन्ने की खेती हेतु प्रोत्साहित करना.